भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता गांजा तस्कर से लेकर बालू तस्कर तक को धर दबोचा, माफिया में मचा हड़कंप

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर

 

एक तरफ जहां बिहार पुलिस द्वारा जन सहभागिता जागरूकता रैली निकाली जा रही है हर वार्ड व प्रखंड के लोगों से पुलिस संवाद कर रही है वहीं दूसरी तरफ भागलपुर पुलिस को तीन बड़ी उपलब्धियां हाथ लगी है लोदीपुर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण थाना अंतर्गत अवैध रूप से 19 ट्रैक्टर बालू एवं एक ओवरलोड बालू से लदा हाईवा को पुलिस ने जप्त किया साथ ही 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है,

वहीं दूसरी ओर सनहौला चेक पोस्ट पर 21 पैकेट गांजा जिसमें 21 किलो गांजा बरामद था साथ ही 4 मोबाइल और नगद ₹5500 बरामद किए इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है सभी लोग सिलीगुड़ी से भागलपुर गांजा की तस्करी कर यहां खपाने की फिराक में आए हुए थे गिरफ्तार लोगों में चंदन कुमार सुब्रतो राय के अलावे दो महिला भी शामिल है जिनका नाम लक्ष्मी मजूमदार और सपना राय है अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतर राज्य संगठन की ओर से यह बड़ा गोरखधंधा किया जा रहा है

वहीं तीसरी घटना में सुल्तानगंज में एक यादव लॉज में कुछ नकाबपोश बदमाश घुसे और वहां रह रहे छात्रों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया उसको लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाली उसके बाद पता चला दोनों के बीच आपसी रंजीत पहले से था जिसमें एक अपराधियों को एक देशी रायफल और 8 एमएम का जिंदा गोली के साथ बरामद किया। गिरफ्तार युवक में सुल्तानगंज नारायणपुर वार्ड नंबर 28 के रहने वाले दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र दीप सुमन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *