सुल्तानगंज में देखने को मिला कलयुग का श्रवण कुमार

रिपोर्ट संतोष कुमार सुल्तानगंज 

 

भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज में है एक बार फिर देखने को मिला कलयुग का श्रवण। बताते चलें कि सुल्तानगंज के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला बैजनाथ मंडल के पुत्रों के द्वारा अपने पिता को कात्यायनी अस्थान जो कि सहरसा जिला अंतर्गत पड़ती है उसका दर्शन कराने निकल पड़े हैं। बताते चलें कि बैजनाथ मंडल का घर 25 नंबर वार्ड अंतर्गत टीका रामपुर पड़ता है।

उनके पुत्र आनंदी मंडल के द्वारा बताया गया कि हमारे पिता का उम्र लगभग 105 वर्ष हो चुकी है जो कि चलने में असमर्थ है इसी कारण से हम सभी भाई मिलकर अपने पिता को मां कात्यायनी का दर्शन कराने के लिए निकले हैं।उन्होंने बताया कि उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा बैजनाथ को जलार्पण करने के बाद मां कात्यायनी के दर्शन को निकले हैं।

वहीं पांच भाइयों में सबसे छोटा भाई राजेश कुमार आर्मी में देश सेवा कर रहे हैं। बता दें कि बैजनाथ मंडल का चारों पुत्र तथा उनकी पत्नी एक बहंगी रूपी कंवर बनाकर कंधे पर लेकर श्रवण कुमार की तरह अपने पिता को मां कात्यायनी की दर्शन कराने के लिए चल पड़े हैं।

जिसमें आनंदी मंडल, नंदकिशोर मंडल, छोटेलाल मंडल, किशोर मंडल तथा इन चारों की पत्नी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *