सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर के द्वारा स्क्रीनिंग जांच शिविर
रिपोर्ट संतोष कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर के द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग जागरुकता अभीयान चलाया गया| इस दौरान डॉ. सैयद अली टीम के द्वारा रेफरल अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर लगाया गया|
इस दौरान डॉ. सैयद अली ने दर्जनों लोगों को कैंसर स्क्रीनिंग कर जांच प्रताल किया गया|इस दौरान डॉ. सैयद अली ने बताया कि होमी भाभा अस्पताल मुजफ्फरपुर द्वारा हुए सुलतानगंज रेफरल अस्पताल, मायागंज अस्पताल, सदर हॉस्पिटल भागलपुर में कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर लगाया गया है|
जो कैंसर से संबंधित लोगों को कैंसर स्क्रीनिंग करते हुए अयुषमान भारत की सहायता से मुफ्त ईलाज किया जा रहा है की बात कही|इस दौरान कैंसर स्क्रीनिंग टीम के सदस्य सन्नी कुमार, पियुष कुमार, सिसटर पुनम कुमारी सहित इत्यादि लोग मौजूद थे|