बाराहाट में गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बांका डीएम अंशुल कुमार

रिपोर्ट ऋषभ कुमार बाराहाट 

बाराहाट,बांका। बुधवार को बांका डीएम अंशुल कुमार बाराहाट प्रखंड के डा हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विधालय पहुंचे,जहां उन्होंने विधालय में आयोजित हुए गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया।

 

इस दौरान बांका डीएम अंशुल कुमार ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षको की अहम भूमिका होती है। शिक्षा के प्रति समय समय पर कार्यक्रम कर बच्चों के बीच विधालय जानें के लिए जागरुक करते रहें,बच्चे ही देश के भविष्य हैं।n इसके साथ साथ डीएम ने उपस्थित शिक्षको से कहा स्कूलों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति कैसे हो,उसके लिए आपलोग भी इसमें सहयोग करें।

शिक्षा के क्षेत्र में बांका जिला को देश के नंबर एक में लाने के लिए सभी शिक्षकों की सहभगिता अति आवश्यक है। डीएम ने कहा जो शिक्षक स्कूल के बच्चों के प्रति अच्छा व्यवहार, स्कूलों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति और अच्छा परफोर्मेंस देने का कार्य करेंगे उनको बेस्ट शिक्षक का पुरूस्कार भी दिया जाएगा। बच्चों का प्रथम गुरु उनके माता पिता होते हैं,उसके बाद स्कूल के गुरु उनके शिक्षक होते हैं।इसलिए गुरु के बीना बच्चो में शिक्षा का ज्ञान नहीं होता हैं।

वहीं गुरु गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट कन्या विधालय लखपुरा के शिक्षक के द्वारा स्कूल के जर्जर भवन में पढ़ाई बाधित होने को लेकर डीएम को इस मामले से अवगत कराया गया। डीएम द्वारा ऑन द स्पॉट इस मामले को शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात कर इसका जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कहा गया।

 

गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में बाराहाट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *