भागलपुर,के सदर अस्पताल में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

भागलपुर,के सदर अस्पताल में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही देखने को मिली सदर अस्पताल कैंपस के ठीक पीछे मिरजानहाट शीतला स्थान चौक के पास के रहने वाले प्रीतम कुमार अचानक मूर्छित होकर गिर गए एक घंटे तक व्यक्ति यूं ही मूर्छित गिरा रहा।

लेकिन अस्पताल का ना तो कोई कर्मचारी और ना ही कोई गार्ड, वहीं अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजन भी व्यक्ति को ऐसे ही छोड़ दिए। मूर्छित व्यक्ति की खैरियत लेने की किसी ने पहल नहीं की।

 

वहीं जब न्यूज़ एटिन की टीम वहां पर पहुंची तब गार्ड और कर्मचारी पहुंचे और मूर्छित पड़े व्यक्ति को उठाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया है। वही डॉक्टर का कहना है कि व्यक्ति को मिर्गी की बीमारी लग रही है।

 

अगर ज्यादा देर तक पड़ा रहता तो उसकी मौत भी हो सकती थी। जब अस्पताल में घंटों मरीज इस तरह से पढ़े मिले तो समझा जा सकता है कि अस्पताल की व्यवस्था कैसी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *