सलाना उर्स को मौके पर चादर पोशी कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड 16 के कुम्हार गली में स्थीत हजरत लाल पीर बाबा दरगाह के मजार पर हर्ष वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी सलाना उर्स को मौके पर चादर पोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस मौके पर स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम सहित महागठबंधन के नेताओं एंव मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत लाल पीर दरगाह पहुचकर चादर पोशी करते हुए देश में सुख शांति एंव अमन चैन भाईचारा का संदेश देते हुए दुआ मांगा गया|
इस दौरान विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल,राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम एंव दरगाह के खादीम मो. मुस्तफा ने कहा कि सलाना उर्स को लेकर भव्य कार्यक्रम किया जा रहा जो पुरे शहर में मस्जिद के सेकेट्री सोलमान मंसुर, मो नईम, मो. अकलम, के नेतर्त्व में चादर घुमाते घुमाते हुए आपस में भाईचारा संदेश देते हुए चादर पोशी हजरत लाल पीर दरगाह के मजार किया गया| साथ ही रात्री में हजरत सैयद फिरौज साह, जनाब मौईन उद्दिन, मौलाना मोजफर और कई मस्जिद के ओलमा सरीक होकर तकरिर किया जाएगा|
और इसके लिए पुरे शहर के बुद्धि जीवी, एंव गरीबों को भी दावत पर बुलाकर सभी को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा| इसको लेकर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा हजरत लाल पीर दरगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी|
इस मौके पर थाना के पीटीसी तनवीर खान, अफजल हुसैन , नगर परिषद के सभापति प्रत्याशी प्रेमजीत मंडल एंव हजरत लाल पीर दरगाह कमिटी के सदस्य मनोज कुशवाहा, मन्नु मंडल, उतम कुमार सहित इत्यादि लोग मौजूद थे|