शराबबंदी रोकने का जिम्मा जिस महकमे को है उसी विभाग के पदाधिकारी शराब की तस्करी करते पकड़े गए।

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के एएलटीएफ प्रभारी नीलमणि कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के एएसआई विजय कुमार मंडल सहित चार लोगों को धर दबोचा है, काली वाहन में पुलिस लिख कर बियर की बोतल लेकर पीरपैंती थाना क्षेत्र के पीरपैंती स्थित दानापुर मोड़ होते हुए जा रहे थे.

वहीं एएलटीएफ प्रभारी नीलमणि कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी जिसको लेकर अपनी टीम के साथ जगह जगह हमारी टीम तैनात थी,वहीं दानापुर मोड़ के समीप पांच लोगो को जिसमे एएसआई विजय कुमार मंडल,दिलीप यादव,जितेंद्र कुमार मिश्र, राजीव कुमार पांडेय व विक्रम कुमार को धर दबोचा गया,

उनके पास से नौ बोतल बियर जो पांच पांच सौ एमएल की बोतले मिली हैं, पांचों लोगो को कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *