संजय कुमार भागलपुर

 

स्वआश्रयई महिला सेवा संघ (सेवा ).बिहार” जो कि एक ट्रैड यूनियन है, की वार्षिक आम सभा दिनांक 28-02-2024 दिन गुरुबार , गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार मे आयोजन किया गया । विशिष्ट अतिथियों तथा उपस्थित जनों का स्वागत सेवा बिहार की अध्यक्ष श्रीमती उजरा बनो द्वारा किया गया। 

सेवा बिहार जो की जमीनी स्तर पर असंगठित क्षेत्र की कामगार बहनों के उत्थान हेतु सतत  प्रयासरत है और बर्तमान में एक लाख 5 हजार बहनों की आवाज है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर 19 राज्यों की 23 लाख बहने हमसे जुरुकर  विकास के रास्ते पे अग्रसर है। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भागलपुर शहर के मेयर श्रीमती वसुंधरा लाल ने सेवा के कार्यों को काफी प्रोत्साहित किया और उन्होंने खुसी प्रकट की इतनी बहने सेवा से जुर कर ससक्त बन रही है । उन्होंने आश्वासन दिया की आप सब जो भी अवस्यकता हो गी वहा हम जरूर उपसतिथ होंगे ।  आप सबों को कामगार बहनों का संगठन और बढ़ाना है । 

पूर्व उप मेयर प्रीति शेखर ने मातृ शक्ति को प्रणाम किया और कहा की जहा चाह वहा राह जरूर निकलती है – आज इतना बरा संगठन बहनों ने अपनी श्रम शक्ति से खरा किया जो की बहनों को ससक्त कर रहा है । 

नैशनल सेवा council से आई साक्षी बहन जो रस्त्रीय सेवा की समन्वयक है उन्हों ने नैशनल सेवा के योगदान पे चर्चा की और किस प्रकार अन्य राज्यों की सेवा मे बेहतर समन्वय मे वो अपना बहुमूल्य योगदान देती है तक बहनों को उनकी उचित सम्मान मिल सके । श्रम कानूनों मे हुए बदलाब पे भी प्रकाश डाला । 

सेवा बिहार की राज्य समन्वयक सुष्मिता गोस्वामी ने राज्य भर मे सेवा के कार्यों पे चर्चा की खास कर के सेवा के सामाजिक उधम – बिहार क्रेडिट कोआपरैटिव , कर्ण भूमि कृषक कंपनी और संगनी के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया ।

सेवा बिहार की महामंत्री माधुरी सिन्हा द्वारा सेवा बिहार की बर्ष 2023 की बार्षिक कार्य रिपोर्ट और लेखा जोखा पढ़ा गया और सदस्यों से उनपर सहमति ली गई । साथ ही सेवा कार्यकरणी कार्यकाल 2024-27 का चयन सदस्यों के मध्य से किया गया -चयनित सदस्यों की सूची इस प्रकार है ।

कार्यक्रम की सफलता में सेवा कार्यकर्ता – संदीप कुमार रामूका , सुष्मिता गोस्वामी , पालक बेन , कमरु निशा , बेबी बेन , रजनी बेन , सब्रीन बेन ,मौसम देवी , प्रीती , स्वेता प्रसाद पूनम पांडे , रंजना  सिन्हा ,पूनम केशरी  आदि ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *