ऋसव कुमार बाराहाट बांका

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बिलासी नदी में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की छापामारी टीम पर हमला करने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के फरार अभियुक्त में से चार अभियुक्तों को 48 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

 

मामले को लेकर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने अपने कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार की सुबह अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बिलासी नदी से अवैध खनन की सूचना पर थाने में पदस्थापित दारोगा चंचल कुमार पुलिस बल के साथ सूचना की सत्यापन के लिए बिलासी नदी पहुंचे थे। इस बीच दारोगा ने विलासी नदी में बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। तभी दर्जनो की संख्या में बालू माफियाओ ने पुलिस पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर मौके से फरार हो गया।

घटना में दारोगा चंचल कुमार तथा एक सिपाही विवेकानंद जख्मी हो गया। घटना को लेकर अमरपुर थाने में नौ लोगो को नामजद करते हुए ग्यारह अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसमें अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज झा भी शामिल थे।

गठित टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ माफिया पुन: बिलासी नदी में अवैध खनन के लिए इकट्ठा हुए है। सूचना मिलते ही बिलासी नदी में छापामारी कर एक मास्केट, एक पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर जिला निवासी जमालपुर थाना क्षेत्र के फुल्का गांव निवासी बलराम यादव के पुत्रआशीष कुमार उर्फ अजितेश कुमार
जिसका वर्तमान पता ननिहाल रामपुर, थाना अमरपुर, भरको गांव निवासी विरेन्द्र चौधरी का पुत्र चंदन चौधरी, रामपुर गांव निवासी अजय चौधरी का पुत्र अंकज चौधरी तथा सिनपुर गांव निवासी किशोरी सिंह का पुत्र अमन कुमार है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चारो अभियुक्तों का पुर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से चार मोबाईल भी बरामद किया गया है।

गठित टीम में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार, आकाश आर्यन, डीआईयु प्रभारी ओमप्रकाश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *