श्रवण कुमार जगदीशपुर भागलपुर

 

जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सैनो जगदीशपुर भागलपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी सह विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।

विद्यालय के कक्षा पंचम से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रथम पुरस्कार नमो नारायण टीम (पवन चक्की) द्वितीय पुरस्कार अंशिका टीम (ड्रीप तंत्र) तथा तृतीय पुरस्कार तन्नू टीम ज्वालामुखी तथा पियूष (विद्युत घंटी) को मिला। इस अवसर पर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि विज्ञान जीवन का बेहतरीन तंत्र है।

इसे नित्य आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। बच्चों में वैज्ञानिक विचार विकसित करने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर रहता है, आगे भी रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन गणित एवं विज्ञान क्लब तथा यूथ एंड यूको क्लब के तत्वावधान में हुआ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्रवण रजक तथा बच्चों को विशेष तैयारी शिल्पी कुमारी एवं आतिश कुमार ने कराया।इस अवसर पर परमानंद कुमार, अरुण कुमार, ऋषि देव कुमार सहित सभी शिक्षक, ग्रामीण एवं शिक्षाविद् उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *