रिपोर्ट ऋसव कुमार बाराहाट

बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के डफरपुर गांव के समीप शुक्रवार को एक ऑटो से दो कारोबारी सहित 113 लीटर विदेशी शराब जप्त किया। जबकि 9:00 बजे वाहन जाच के क्रम में  भेडामोड चौक के समीप एक हुंडई कार से पुलिस ने 70 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए कार के चालक धुर्म कुमार पिता अशोक चौधरी ग्राम मानी थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास जबकि कारोबारी मृत्युंजय कुमार पिता गोरेलाल ठाकुर ग्राम तेतरी थाना नवगछिया जिला भागलपुर शामिल बताया जा रहा है । पुलिस ने 70 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। जबकि ऑटो से पुलिस ने 113 लीटर विदेशी शराब जप्त किया।

पुलिस के कब्जे में आए ऑटो चालक मनीष कुमार राय पिता सिकंदर राय कड़वा नवगछिया एवं कारोबारी मुकेश कुमार पिता लालू राय ग्राम दलाल जमशेदपुर ग्राम गम्हरिया मधेपुरा शामिल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। की शराब की बड़ी खेफ भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग होते हुए भागलपुर के तरफ जाने वाली है ।सूचना पाते ही थानाध्यक्ष के द्वारा डफरपुर एव भेडामोड चौक पर विशेष बाहन जांच अभियान चलाया गया।

 

इस क्रम में कार एवं ऑटो के चालक  पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। थानाध्यक्ष के साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार ठाकुर ,रितेश कुमार सिंह एवं पुलिस जवानों के सहयोग से दोनों गाड़ी को अलग-अलग समय पर जप्त करते हुए तलाशी ली गई ।तलाशी के क्रम में दोनों गाड़ी से कुल 183 लीटर विदेशी शराब जप्त करते हुए पुलिस ने कार से दो कारोबारी एवं ऑटो से दो कारोबारी को हिरासत में लेते हुए चारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

 

गिरफ्तार किए हुए ड्राइवर और उपचालक को बांका न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *