पूर्व सांसद के द्वारा प्रोफेसर विश्वजीत सिंह के परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की
बाराहाट/बांका
बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एवं डफरपुर गांव पहुंचे वहां पर उन्होंने स्वर्गीय प्रोफेसर विश्वजीत सिंह के परिवार से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
जानकारी हो की 3 दिन पूर्व सड़क हादसे में प्रोफेसर विश्वजीत सिंह का निधन हो गया था। जिसके बाद से उनके आवास पर परिवार से मिलने कई नेता एवं प्रतिनिधि अब तक पहुंच चुके है वहीं बुधवार को पहुंचे पूर्व सांसद ने स्वर्गीय सिंह के छोटे भाइयों से मिलकर इस विकट परिस्थिति में धैर्य से काम लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने स्वर्गीय सिंह को एक मिलनसार व्यक्तित्व का मलिक बताया ।उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरे बांका जिला को अपूर्ण क्षति हुई । वहीं पूर्व सांसद के क्षेत्र के दौरे के क्रम में वह खड़ीहारा स्थिति राजद के वरिष्ठ नेता जमीरउद्दीन के घर भी पहुंचे जहां उन्होंने पिछले दिनों मोहम्मद जमीरउद्दीन की मां के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर पूर्व विधायक स्वीटी हेंब्रम राजद के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव मुखिया निजाम दुर्रानी सहित प्रखंड क्षेत्र के कई समर्थक उनके साथ मौजूद रहे ।