Bhagalpur/जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को मध्य विद्यालय तरडिया जगदीशपुर के प्रांगण में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया के लैब विद्यालय के अधीन तरंग कला एवं बाल उत्सव 2024 का आयोजन किया गया।
मध्य विद्यालय तरडिया में उत्सव का शुभारंभ नंदकिशोर डाइट व्याख्याता के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में चित्रकला, मूर्ति कला, खो खो, कबड्डी दौड़ ,ऊंची दौड़ ,लंबे दौड़, निबंध, कविता, लेखन सहित और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में आशा, शीतल, साक्षी ,राजा ,सोनाली, सुरुचि, कुणाल ,शिवम सहित उन बच्चों का चयन महाविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुकेश कुमार भारती, मुकेश कुमार ,राजेंद्र प्रसाद सिंह ,शिवराज घोष, इंद्रम चौहान ,अमित कुमार पांडे, पिंकी राय ,रंजना कुमारी ,दिवाकर हारा, सुजाता सिंह
एवं प्राथमिक शिक्षक महाविद्यालय फुलवरिया के प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक प्रभात रंजन ,सचिन, संतोष, शिवम कुमार, शैलेश कुमार ,कैलाश कुमार ,उर्वशी, तुलसी, रश्मि ,सुरेंद्र दास ,देव कुमार ,सुमित कुमार अमोद कुमार एवं दीपक कुमार का योगदान रहा।