रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर 

नाथ नगर इलाके में लगातार जाम की समस्या से लोगों को निजात के लिए सोमवार से सड़क को वनवे कर दिया गया। इसको लेकर ट्रैफिक थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने नाथनगर के मेदनीनगर में लोगों के साथ बैठक भी की। उन्होंने मेदनीनगर चौक पर बैरिकेडिंग कर वन वे की शुरुआत की। सुल्तानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियों को मेदनीनगर चौक, विषहरी स्थान चौक, नरगा, साहेबगंज ,सराय होकर भागलपुर भेजा गया। अब भागलपुर स्टेशन से नाथनगर जाने के लिए ततारपुर टीएनबी कॉलेज व सुभाष चौक होते हुए जाना होगा मेदनीनगर चौक और बिशरी स्थान चौक पर ब्रैकेटिंग लगाकर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है पहले दिन पुलिसकर्मियों को लोगों को समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी नरगा चौक होते हुए चंपानगर आ रहे चार पहिया और बड़े वाहनों को बिषहरी स्थान चौक के समीप से सरदारपुर रोड होते हुए नाथनगर थाना के समीप निकाला गया।

मेदनीनगर, बिषहरी स्थान चौक, नरगा, साहेबगंज व सराय होकर भागलपुर आएंगी गाड़ियां

मेदनीनगर चौक पर बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मी।

बाइक व इमरजेंसी सेवा की गाड़ी को अभी छूट।


नए ट्रैफिक नियम में दोपहिया वाहनों, स्कूल बसों के अलावा इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस, लास गाड़ी, पुलिस वाहन आदि को किसी भी मार्ग से आवागमन की छूट रहेगी। यातायात प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि भागलपुर स्टेशन की तरफ से नाथनगर जाने के लिए पर्वती ललमटिया थाना नाथ नगर चौक होते हुए मेदनीनगर चौक होकर चंपापुल जाना होगा। तत्काल सिर्फ बाइक व इमरजेंसी सेवा को वनडे में छूट दी गई है। क्या चौक पर पोस्ट बनाए गए हैं वहां एक पुलिस पदाधिकारी व दो जवान की तैनाती रहेगी।

कल से बढ़ाई जाएगी सख्ती
उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर से नाथनगर के शहरी इलाकों में वनवे को लेकर और सख्ती बढ़ाई जाएगी। हालांकि लोगों का कहना है कि नूरपुर नाथनगर प्रखंड अंचल रामपुर खुर्द समेत अन्य जगहों के लोगों की परेशानी इस नए नियमों से बढ़ गई है। इससे जाम से तो निजात मिलेगी लेकिन समय की काफी बर्बादी होगी वाहनों का किराया भी बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *