जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
संवाददाता। मधेपुरा।
मधेपुरा।बिहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, विजय प्रकाश मीणा मधेपुरा की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग से संबंधित आवश्यक निर्देश यथा- कर्मियों का डाटाबेस अद्यतन करना, कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाना, निर्वाचन ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मी के पारिश्रमिक का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से कराने, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम -1951 के तहत कार्रवाई करने, पोलिंग पार्टी के लिए रुक चार्ट बनवाने, ईवीएम वितरण एवं संग्रहण करने वाले कर्मियों को अलग से पहचान पत्र/गेट पास निर्गत करने तथा कार्मिक कोषांग के निमित्त अन्य कार्य ससमय संपादन करने का निदेश दिया गया।
बैठक में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए।