महाशिवरात्रि को लेकर होने वाली राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी पूरी

संवादसूत्र।सिहेश्वर।

मधेपुरा।बिहार।

महाशिवरात्रि को लेकर होने वाली जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के मवेशी हॉट मैदान परिसर में राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार द्वारा महोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप मे किया जाएगा. जिसके बाद जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा स्वागत संबोधन होगा. स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

वहीं सिंहेश्वर के पंडितों द्वारा शिव महाआरती, प्रो. अरुण कुमार बच्चन द्वारा शिव भजन, प्रो. रीता कुमारी द्वारा भजन, मनोज कुमार ध्रुपद द्वारा शास्त्रीय गायन, प्रांगण रंगमंच द्वारा सती वियोग झांकी, शशि प्रभा जयसवाल द्वारा शिव होली, प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा गायन, आईसीसीआर टीम द्वारा लोक नृत्य, रितेश झा द्वारा गायन एवं इंडियन आइडल फेम दीपाली सहाय की प्रस्तुति होगी.

जबकि दूसरे दिन ओम आनंद एवं अरविंद कुमार द्वारा स्वतंत्रता तबला वादन, संतोष कुमार एवं रवि राज द्वारा बांसुरी वादन जुगलबंदी, कुमारी पुष्पलता द्वारा लोकगीत, विभूति विशाल द्वारा गायन, डॉ सुरेश कुमार शशि द्वारा शिव आराधना, नारायण कुमार द्वारा भजन, श्री नटराज डांस एकेडमी द्वारा समूह नृत्य, निखिल कुमार द्वारा कत्थक, नृत्य शाला द्वारा ओम नमः शिवाय, कला संगम एकेडमी द्वारा समूह नृत्य, शिवाली द्वारा लोकगीत, श्रवण कुमार द्वारा शास्त्री गायन, रेखा कुमारी द्वारा भजन, संजीव कुमार द्वारा भजन, निनाद संस्थान पटना द्वारा लोक नृत्य एवं अपूर्वा प्रियदर्शी प्रसिद्ध क्षेत्रीय कलाकार के द्वारा प्रस्तुति दी जाएंगी.

महोत्सव के तीसरे दिन आलोक कुमार द्वारा गायन, उमेश राम द्वारा गायन, संकल्प मैत्री फाउंडेशन (सुनीत साना) द्वारा समूह लोक गीत, इप्टा मधेपुरा द्वारा कोसी गान, रोशन कुमार द्वारा गजल, नवाचार रंगमंडल द्वारा शिव स्तुति, किड्स वर्ल्ड द्वारा बम भोले, ग्रीनफील्ड स्कूल द्वारा आदि अनंत, राधिका मिश्रा द्वारा भजन, राजीव रंजन उर्फ भोला जी द्वारा गायन, सृजन दर्पण द्वारा नृत्य नाटिका, निशिता कुमारी द्वारा गायन एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *