जिले के विभिन्न प्रखण्ड अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया।
सवांददाता। मधेपुरा।बिहार।
मधेपुरा(बिहार) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, विजय प्रकाश मीण मधेपुरा के निदेशालोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घैलाढ़ के द्वारा समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गई।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुमारखंड एवं आलमनगर में साईकिल रैली निकाली गई। जबकी सामुदायिक एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंहेश्वर, गम्हरिया, मुरलीगंज, ग्वलापाड़ा, चौसा एवं शंकरपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उदाकिषुनगंज के द्वारा आशा/ए0एन0एम0 के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मधेपुरा जिलान्तर्गत सभी प्रखंड में राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चलंत चिकित्सा दल के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा प्रखंड के महत्वपूर्ण स्थलो पर बैनर/होर्डिग के माध्यम से आमजन को मतदान में थं करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। चुनाव का पर्व देश का पर्व है।