रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजनाv अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित परामर्श के साथ आवश्यक दवाइयां भी दी गई। चिकित्सको ने दर्जनों गर्भवती महिलाओं का क्लीनिकल जांच सलाह के साथ ब्लड जांच, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरीन टेस्ट, एचआईबी सहित अन्य पैथोलोजिकल जांच की गई। उन्हें उचित खानपान का परामर्श दिया गया।
आइरन,कैल्शियम की गोली भी दी गई। इस दौरान रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की जाती है। 9 तारीख को रविवार होने के कारण इसका आयोजन ग्यारह अक्टूबर को किया गया । वही गर्भ के दौरान महिलाओं को होने वाले परेशानियों से बचाने के उपाय बताया। और मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।