रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मध्य विद्यालय जगदीशपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम आज बालिका के सम्मान में विद्यालय के बाद संसद के प्रधानमंत्री आकृति आनंद को आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक बनाया गया । आज दिन भर इनके निर्देश पर सभी शिक्षकों ने विद्यालय के गतिविधि का संचालन किया । इस अवसर पर भाषण , निबंध , चित्रांकन तथा कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि हर साल 2012 से 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका विद्यालय मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना, ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें ।
इस अवसर पर शिक्षक वासुदेव, अभिनाश, भारती, नीरज, आग्रह, मुरली, कल्पना, कौशिल्या , प्रतिमा, राजीव, नवल तथा बाल संसद के चांदनी,सारिखा, माही, प्रियंका, प्रज्ञा सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।