श्रवण कुमार भागलपुर/गोपालपुर
भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड में एसबीसी इंटर स्तरीय विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
शिक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया था और पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट माहौल में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।हिन्दी की शिक्षिका कमलजीत कुमारी ने बताया कि वर्ग नवम, दशम, ग्यारहवीं, और बारहवीं के श्रेष्ठ प्रतिभागियों में निक्की, अनु, डॉली, निधी, अंजली, दिवानी, शिवांगी, सांभवी, नेहा, जीनत, आदर्श, गोविंद, पल्लवी आनंद, सन्नी, लक्ष्मी, मिनाक्षी आदि छात्रों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि एसबीसी उच्च विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएँ दीं।
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
समारोह में विद्यालय के शिक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार, राजाराम पंडित, मो. मुस्तफा, ब्रजेश कुमार झा, निधि कुमारी, कनकलता, बाबूलाल पंडित, संजीव कुमार, राजीव कुमार, मनजीत कुमार, प्रीति कुमारी, कमलजीत कुमारी, मनीष कुमार, निकहत सबीहा, निखिलेश क्रांति, आशीष उपाध्याय, सुधांशु शेखर सिंह, प्रियंका कुमारी, भवानी कुमारी, मिलन कुमार, गिरीश कुमार साहू, योगी मालाकार, बिहारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थे।