श्रवण कुमार जगदीशपुर/भागलपुर
जगदीशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली शौचालय सफाई टंकी में विदेशी शराब की खेप बरामद किया,मध निषेध विभाग और डीईआयू ने गुप्त सूचना के आधार पर वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
इस टीम में इंस्पेक्टर गणेश कुमार, दरोगा सुधीर सिंह, विकास कुमार, बमबम कुमार, मुलायम प्रसाद यादव, बॉडीगार्ड मिथिलेश कुमार मंडल, चालक सिपाही राजू कुमार और बिहार विशेष सत्र पुलिस 6 के जवान शामिल थे।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संनहौला मोड़ पर टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 147 कार्टन विदेशी शराब (लगभग 1274 बोतल) बरामद की गई। इसके साथ एक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर और शौचालय सफाई टंकी भी जब्त की गई।
मौके पर दो शराब तस्कर विमल कुमार यादव और पवन कुमार सिंह, जो समस्तीपुर, वैशाली के जंदाहा गाँव के निवासी हैं, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब झारखंड के गोड्डा से समस्तीपुर पहुंचाई जा रही थी।
तकनीकी सूचना के आधार पर पाँच और लोगों को पकड़ा गया, और एक उजला स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया। जगदीशपुर पुलिस सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।