रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव में मंगलवार को शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद नीलेश नयन का पांचवा शहादत दिवस उसके पैतृक गांव में मनाया गया। इस अवसर पर सुलतानगंज विधायक प्रोफ़ेसर ललित नारायण मंडल पूर्व विधायक सुबोध राय जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद मंडल भिरखुर्द मुखिया चंदन कुमार शहीद के माता पिता तरुण सिंह एवं बुलबुल देवी सहित प्रबुद्ध नागरिक एवं अतिथियों द्वारा शहीद नीलेश नयन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। और उनको याद किया गया।
जदयू विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान का रक्षा करते हुए उधाडीह का लाल शहीद हुआ था। देश पर जान निछावर करने वाले महान होते हैं। बता दे की 11 अक्टूबर 2017 को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए निलेश नेम वीरगति को प्राप्त हो गए थे।मौके पर पूर्व मुखिया नकुल कुमार सिंह सहित जदयू के दर्जनों नेता मौजूद थे। इस मौके पर शहीद स्मारक पर शहीद निलेश कुमार नयन को याद करते हुए शहीद स्मारक के समीप कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।