शयामानंद सिंह भागलपुर/सबौर
भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने किसान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की बदमाशों ने किसान पर चार राउंड फायरिंग की,घटना में एक गोली किसान के पेट में जाकर लगा जिससे कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे घायल स्थिति में उसे इलाज के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटन सबौर थाना क्षेत्र के दियारा इलाका में हुआ, वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घायल की पहचान भीखन मंडल के पुत्र बबलू मंडल(55) के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद परिजन भी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे।
जहां पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है मामले को लेकर घायल के चचेरा भाई प्रकाश मंडल ने बताया कि खेत में ट्रैक्टर चलकर जोत रहे थे। इसी दौरान बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उन्होंने, आगे बताया कि बदमाशों ने फायरिंग क्यों किया अभी तक परिजन खुल कर नहीं बता रह है।