श्रवण कुमार भागलपुर/शाहकुंड
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शाहकुंड प्रखंड का दौरा किया और विभिन्न भवनों तथा स्थलों का निरीक्षण किया।
उनके साथ डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ धनंजय कुमार, डीआरडीए के निर्देशक दुर्गा शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीपीएम जीविका सुनिर्मल, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने शाहकुंड प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन निर्माण के प्रस्ताव पर विचार किया और डीडीसी को इसके लिए विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
साथ ही, उपयुक्त स्थल चिह्नित कर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी को प्रखंड कार्यालय परिसर का सीमांकन कर भूमि का विवरण देने के लिए भी कहा गया।
इसके अतिरिक्त, शाहकुंड थाना और बाजार के पास स्थित तालाब का निरीक्षण कर तालाब के सीमांकन और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। तालाब की साफ-सफाई कराने का आदेश भी दिया गया।