श्रवण कुमार मोतिहारी
मोतिहारी के सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के उद्देश्य से एसडीएम सदर श्वेता भारती और नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, दवाखाना, मरीज वार्ड, ब्लड बैंक, और एमसीएच बिल्डिंग सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह और डॉ. अमृतांशु को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और चिकित्सीय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने मरीजों से बातचीत कर जांच, दवाओं और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति का भी मूल्यांकन किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डेंगू वार्ड की व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया और वहां भर्ती मरीजों से इलाज और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिलेभर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही, आम जनता को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
इस निरीक्षण में एसडीएम श्वेता भारती, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण कु पासवान, डॉ. अमृतांशु, डॉ. सुनील कुमार, और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
एसडीएम ने यह भी कहा कि सदर अस्पताल जिले के स्वास्थ्य ढांचे में एक महत्वपूर्ण इकाई है, और यहां गरीब जनता के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।