रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
जगदीशपुर बाईपास थाना टीओपी के समीप एक बस से 35 कार्टून शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चलें कि जगदीशपुर बाईपास टीओपी के थाना प्रभारी ओम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि अहले सुबह कोलकाता से बेगूसराय जाने वाली बस मेें शराब तस्कर विदेशी शराब के 35 कार्टून ले जा रहा था मौके पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बाईपास चेक पोस्ट पर अपने सिपाही और चौकीदार को तैनात कर रखा था,
जब बस को रोका गया और चेकिंग किया गया तो बस के लगेज पर 35 कार्टून शराब बरामद हुआ जिसमें 180ml के ऑफिसर चॉइस के 1680 पीस बरामद हुई ।
जबकि शराब तस्कर बेगूसराय निवासी बताया जा रहा है थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।