रिपोर्ट –शयामानंद सिंह भागलपुर

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में कार्तीक पुर्णिमा को लेकर सुबह से शिव भक्तों की भीड गंगा स्नान करने के लिए उमड पडीं है|

आपको बताते चले कि खासकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन महिलाएं एक माह तक बिना लहसुन प्याज खाए सुर्य उदय से पहले स्नान कर पूजापाठ करती है और आज के दिन कार्तिक पूर्णिमा होने पर गंगा में डुबकी लगाकर फल प्रसाद दीप जलते हुए उत्तर वाहनी गंगा में दीप प्रज्ज्वलित करती है।

जो ऐसा करने से कार्तिक भगवान् सबों की मनोकामनाएं पुर्ण करती है जो यह प्रमपरा कालीन युग से चली आ रही जो इसीको लेकर आज शिव भक्त महिलाओं की भीड अधिक देखी जा रही है खासकर यह कुमारी कन्या जायदा यह पर्व करती है जिसमें अपने मन पसंद उसे वर की प्राप्ति होती है कि बात कही जा रही है|

और आज दिन शुभ होने पर शिव भक्त अपने अपने बच्चों का मुंडन कार्यक्रम गंगा घाट पर करते हुए देखे गए।

इसको लेकर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा गंगा घाट, चौक बाजार, कृष्णगढ़ सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

और नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा एंव अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम, नाव की व्यवस्था, बेरिकेंटिंग की व्यवस्था की गई है | इस दौरान हजारो शिव भक्त गंगा घाट पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *