रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर थाने में अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत लेकर रविवार की रात पहुंचे एक बित्ता के द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और इलाके में तत्काल छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान चार संदिग्ध बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने धर दबोचा। इनकी पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के मोदीपुर निवासी नवीन कुमार, बाबू टोला निवासी अंगद कुमार, और राघोपुर माधोपुर निवासी राहुल राज उर्फ छोटू और पुरानी सराय के अंगज कुमार के रूप में किया है। नवीन के पिता ने ही बीते रविवार रात बेटे का अपहरण का आरोप अंगद और राहुल पर लगाया था। मामले पर नाथनगर थाना अध्यक्ष खाली पुजवा ने बताया कि नवीन के पिता की निशानदेही पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो गाड़ी को बगैर नंबर प्लेट और संबंधित कागजात के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बाइक चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। तीनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार तीनों आरोपी अपने इलाके में हुई बाइक चोरी की घटना में अन्य 3 लोगों की संलिप्तता का जिक्र किया है। यूपी के विकास पुरुष की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।