शाहकुंड/भागलपुर
शाहकुंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शाहकुंड प्रखंड के कसवा खेरही में कुएं से बकरी का रेस्क्यू करने के दौरान दो लोगो की मौत हो गई, कुआं से शव निकाल मे काफी मशक्कत से ग्रामीणों के मदद से निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर बेहतर उपचार नहीं होने से उनकी मौत हो गई, मृतक युवक की पहचान मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद सरफराज के रूप में की गई है, परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की, डॉक्टरों पर परिजनों ने आरोप लगाया कि समुचित इलाज नहीं होने के कारण मौत हुई है, मौत के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया , जिसके बाद मौके पर पहुंचे शाहकुंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा अपने दल बल के साथ पहुंचे, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया !