रिपोर्ट अजित कुमार खरीक
खरीक थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुख्यात मौसम यादव को खरीद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आपको ज्ञात हो कि कई संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं खरीक नया टोला भवनपुरा के कुख्यात मौसम यादव को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खरीक स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि झंडापुर के किसान रवीश कुमार और भवनपुरा के किसान पुत्र नीरज कुमार के हत्या मामले में मौसम यादव फरार चल रहा था। मौसम यादव पर नदी थाना, खरीक थाना, नवगछिया रेल थाना, कुरसेला और खगड़िया सहित कई थानों में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।जिनमें से कुछ में वह जमानत पर था।पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात मौसम यादव अपने गांव भवनपुरा आया है। जिसके बाद नवगछिया एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने छापेमारी कर खरीक स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया। नवगछिया एसपी सुशांत सरोज के द्वारा नदी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ,खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, नवगछिया रेल थानाध्क्ष के द्वारा टीम का गठन किया गया था और गिरफ्तार कर मौसम यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।