रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के राजकीयकृत आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को पाँच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधान एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस दौरान भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान का प्रशिक्षण मो0 पैगाम के द्वारा विद्यालय के छात्रों को दिया जाएगा । इनके सहायक के रूप में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार होंगे । कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका में संगीत शिक्षक पवन कुमार पाठक मौजूद थे । विद्यालय के प्राचार्य रामनंदन सहित विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार शर्मा , रितु रानी , दीप्ती मिश्रा , पवन कुमार पाठक , पंकज कुमार , मनीष कुमार , राकेश कुमार , अवधेश प्रसाद सिंहा मिलिंद कुमार आदि शिक्षिको ने बच्चों को बारी बारी से स्काउट एवं गाइड का महत्व बताया ।