रिपोर्ट अजित भारती नारायणपुर
वृक्षों को काटकर लकड़ी के अवैध व्यवसाय के विरूद्ध नारायणपुर प्रखंड में वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।वन विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को छापेमारी कर नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर और भ्रमरपुर से गौतम कुमार शर्मा और मिथुन कुमार शर्मा के आरा मिल को सील कर दिया गया। वन विभाग की टीम द्वारा आरा मिल के सारे सामानों को जब कर लिया गया।रेंजर ऑफिसर पी एन सिंह ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 7 आरा मिलों पर कार्रवाई की गई थी।