रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने बुधवार को बीते गोलाहू गांव में छापेमारी में बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक 2 वर्ष पूर्व युवती की मां ने अपनी बेटी के अपहरण होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस संबंध में मधुसुदनपुर ओपी अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अपहृत युवती को बरामद कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में उसका 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।