रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर

 


भागलपुर,दीपावली के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर द्वारा आयोजित दीपोत्सव प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन किया जा रहा है ,यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर को 10:00 बजे प्रातः 7:00 से 6:00 संध्या तक स्थानीय होटल विनित में आयोजित की जाएगी, इस कार्यक्रम में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट साड़ी सूट चादर जोहर फैंसी दीपक स्नेक्स इंदौरी मिक्सचर डिज़ाइनर ज्वेलरी भगवान की पोशाक गृह सज्जा का सामान जर्मन सिल्वर का सामान एवं अन्य तरह के आकर्षक स्टाल लगेंगे, इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में मनोरंजन ,गेम्स एवं लजीज व्यंजन का भी लोग लुतफ् उठा पाएंगे ,यह जानकारी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर की अध्यक्ष सुनीता सराफ सचिव मीनू सालारपुरिया कोषाध्यक्ष रैना गोपालका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

दीपोत्सव प्रदर्शनी एवं सेल मेला के आयोजन में संयोजक के रूप में निशा सराफ कांता मवांडिया अरुणा सिंघानिया जूही केजरीवाल ज्योति खेतान कुसुम मवांडिया मीरा कोटरी वालों नीलम डालमिया लक्ष्मी साहा अनु शर्मा के अलावे दर्जनों लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *