रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर के भतोड़िया दरियापुर रोड पर चार लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम
मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र के भतोड़िया-दरियापुर सड़क पर बदमाशों ने एक ट्रक चालक की पहले पिटाई की फिर रुपए लूट लिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे की है। पीड़ित ट्रक चालक मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद फिरोज ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से कुरकुरे लेकर डिलीवरी करने दरियापुर जा रहा था। घटनास्थल के पास चार बदमाशों ने गाड़ी रोककर मेरे साथ मारपीट की और पास में रखें ₹5000 रूपये लूट लिए। किसी तरह मैं दरियापुर पहुंचा और कुरकुरे की डिलीवरी के बाद वापस मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी बीच कन्या बाईपास चौक के पास अपाची गाड़ी के साथ दो अपराधियों ने मेरा रास्ता रोक लिया और कहा कि तुम मेरी ट्रक में धक्का मारे हो। नुकसान का हर्जाना देना होगा। इसके बाद ट्रक की चाबी ले ली। कुछ दूरी पर खड़े 112 पुलिस पदाधिकारी मजरा देख पहुंचे और मुझे बदमाशों से बचाया। उनकी सूचना पर मधुसुदनपुर पुलिस पहुंची और ट्रक व एक आरोपित को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस ने एक ब्लू रंग की अपाची बाइक भी थाना लेकर आई। इस संबंध में मधुसुदनपुर ओपी प्रभारी महेश कुमार ने कहा कि लूट की घटना नहीं हुई है। घटना के बाबत किसी ने आवेदन नहीं दिया है।