अकबरनगर/भागलपुर 

 

अकबरनगर भागलपुर मुख्यमार्ग एनएच अस्सी की हालत इन दिनों अकबरनगर में लगातार बद से बदतर है। अकबरनगर मार्केट से लेकर पूर्वी टोला बिषहरी स्थान तक एनएच पर सैकड़ों बड़े-बड़े गड्ढे भर चुके हैं। जो अब खतरनाक रूप ले लिया। जिसमें रोजाना दो पहिया वाहन,ऑटो, टोटो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। इससे लगातार यात्री चोटिल हो रहा है। लगातार एनएच की खबरें सुर्खियों में बने रहने के बाद भी अब तक इस ओर विभाग के कोई अधिकारी ने ही संज्ञान लिया। ना ही जिला के कोई वरीय अधिकारियों ने सुधि लेना जरूरी समझा। जिसके बाद शुक्रवार को समाजसेवी रेशमा कृषि केंद्र के प्रोपराइटर अंजीत कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ खुद ही मरम्मत कराने का बीड़ा उठाया। उन्होंने जेसीबी से अकबरनगर के स्टेशन जाने वाले रोड के नाले को भी साफ कराया। जहां बारिश के बाद पानी जमा रहने से यात्रियों को गंदे पानी में घुसकर आना जाना करना पड़ता था।साथ ही एनएच की माली स्थिति को देखते हुए तत्काल किसी तरह खतरनाक रूप ले चुके गड्ढे को समतल करा कर कुछ हद तक चलने लायक बनाया गया।अंजीत कुमार ने बताया कि सड़क पर बने खतरनाक गड्ढे में प्रतिदिन यात्री गिरकर घायल हो रहे थे। जिसे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जेसीबी से गड्ढे को समतल कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल संज्ञान लेकर सड़क की मरम्मत करानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *