क्राइम रिपोर्टर संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर मुंगेर के संग्रामपुर में प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार दास (38) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया, घटना देर रात आठ बजे का है, जब सुधीर कुमार दास बाजार से घर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने धनकुंडा और संग्रामपुर के बीच बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली दाहिने हाथ के बाहों में लगा, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बदमाशों ने दूसरा फायरिंग किया लेकिन सुधीर कुमार दास बांध से कूद गया, जान बचाकर भागे सुधीर ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल अस्पताल संग्रामपुर लाया लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
सुधीर ने बताया कि ललीया गांव से जैसे ही एक सौ मीटर आगे आये, वैसे ही दो बाइक सवार चार अपराधी उसे रोककर उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, छुपना चाहा तो गोली हाथ मे लग गई, जिसके बाद हाथ काम नहीं करने लगा बाइक छोड़कर मौके से सुधीर कुमार दास बांध की ओर जान बचाकर भागा, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर उनके ऊपर गोलीबारी की गई है, घायल ने खुद घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया !
पहले भी सुधीर कुमार दास को अपराधी मार चुके हैं गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी अपराधी सुधीर कुमार दास पर फायरिंग कर चुका है बताया यह भी जाता है कि सुधीर कुमार दास को आठ गोली मारी गई थी, परिचित कहते हैं चुनावी रंजिश को लेकर उस पर लगातार गोलीबारी किया जाता है वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि प्रखंड के अधिकारी और पदाधिकारियों से भी मनमोटाव है ।संग्रामपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मौके से तीन खोखा बरामद हुआ है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।