रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर बाब मनसकामनानाथ मंदिर में बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को मेढ़पतियों ने सर्व समिति से निर्णय लिया की इस बार वह पूर्व की तरह शांति सदभाव के साथ के साथ काली पूजा को संपन्न करते हुए 27 अक्टूबर को विसर्जन करेंगे। इस मौके पर नाथ नगर सर्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, उपाध्यक्ष भावेश यादव,आर.के.लाल,प्रोo शिव शंकर सिन्हा, अमरकांत मंडल, महामंत्री देवासी बनर्जी, उप महामंत्री अशोक राय,मेढ़पति अजय सिंह, उपेंद्र प्रसाद, श्याम तांती, लखन खटीक, मन्नू सिंह, अजीत कुमार, रामनरेश कुशवाहा, आदि के साथ अन्य सभी मेढ़पति व पूजा समिति के सभी सदस्य गन मौजूद थे।