रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया है। मोके से शराब तस्कर फरार हो गया।वही इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाला कुलदीप मांझी के पुत्र एवन मांझी के घर में छापेमारी करते हुए 10 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया गया है। वहीं पुलिस को देख मौके से शराब तस्कर एवन मांझी फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि शराब बेचने एवम बनाने वालों के खिलाफ सुलतानगंज पुलिस पूरी तरह सख्त है जिसको लेकर शहर व गांव में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।