रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर,दीपावली के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला किस सदस्यों के द्वारा आयोजित दीपोत्सव प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन किया गया दिनभर जमकर लोगों ने खरीदारी आंखें एवं दीपोत्सव का भरपूर आनंद उठाया,यह कार्यक्रम सुबह से ही प्रारंभ होकर शाम तक चला जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया ।
इस दीपोत्सव कार्यक्रम में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट साड़ी सूट चादर जोहर फैंसी दीपक स्नेक्स इंदौरी मिक्सचर डिज़ाइनर ज्वेलरी भगवान की पोशाक गृह सज्जा का सामान जर्मन सिल्वर का सामान एवं अन्य तरह के आकर्षक स्टाल लगाए गए थे साथ ही इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में मनोरंजन ,गेम्स एवं लजीज व्यंजन का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर की अध्यक्ष सुनीता सराफ सचिव मीनू सालारपुरिया कोषाध्यक्ष रैना गोपालका ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य है लोग एक दूसरे से भाईचारे की भावना से मिले और शांति व सौहार्द के साथ दीपोत्सव मनाए साथ ही महिलाएं जो भी सामान खुद से तैयार करती हैं उनकी प्रदर्शनी लगाकर उसे सेल किया जाए जिससे उनका मनोबल और ऊंचा हो और अपने व्यवसाय को और आगे तक बढ़ाने में कामयाब हो।
दीपोत्सव प्रदर्शनी एवं सेल मेला के आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोग एवं संस्थान के संयोजक के रूप में निशा सराफ कांता मवांडिया अरुणा सिंघानिया जूही केजरीवाल ज्योति खेतान कुसुम मवांडिया मीरा कोटरी वालों नीलम डालमिया लक्ष्मी साहा अनु शर्मा के अलावे शहर के दर्जनों महिला पुरुष बच्चे कार्यक्रम में मौजूद थे।