रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड के नयागाव पंचायत के हलकराचक ग्राम में चल रहे, हलकराच़क मध्य विद्यालय स्कूल, के वार्ड संख्या 7 के मध्य विद्यालय स्कूल का मामला प्रकाश में आया था। स्कूल के भवन को लेकर, . स्कूल भवन की हालत जर्जर को लेकर । खबर भी चला था। इसी मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने बिना पंचायत मुखिया संजीव कुमार, स्कूल के कार्यसमिति अध्यक्ष, रमेश कुमार को ना ही किसी ग्रामीण को जानकारी दिए, स्कूल का सारा समान ट्रेक्टर पर लाद कर जाने के क्रम में पंचायत मुखिया संजीव कुमार सहित वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण ने रोक लगा दिया। और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आने तक स्कूल का एक भी समान ट्रेक्टर से नहीं जाने देने की बात कहा गया। वहीं हलकराच़क मध्य विद्यालय स्कूल के प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार ने कहा, पदाधिकारी का आदेश पर, धाधी बेलारी पंचायत में सीआईडी मध्य विद्यालय शिफ्ट करने और स्कूल संचालित का नोटिस जारी किया है। लेकिन नया गांव के ग्रामीणों का कहना है स्कूल का संचालित नयागांव पंचायत में ही किया जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित रहे। धांधी बेलारी सीआईडी मध्य विद्यालय स्कूल जाने में मेन रोड से 6 से 7 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है यदि बहियार के खेत का अढा के माध्यम से 1 से 2 किलोमीटर स्कूल जाने के लिए बच्चों को पैदल यात्रा करना पड़ता हैं। नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती की मनमानी बिना जानकारी दिए हुए, हलकराच़क मध्य विद्यालय स्कूल, सारा समान ट्रैक्टर पर लादकर धाधी बेलारी पंचायत सीआईडी मध्य विद्यालय शिफ्ट करने एवं स्कूल संचालित करने का नोटिस जारी कर दिया। जो कि बिल्कुल गलत है। जब स्कूल का जर्जर हालत में भवन है। नयागांव पंचायत में चल स्कूल में ही स्विफ्ट कर स्कूल संचालित कर, नए भवन का निर्माण कराया जाए। अन्यथा पदाधिकारियों का मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी पंचायत में स्कूल संचालित करना, 7 किलोमीटर पैदल जाना, बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल काम है। इससे जाहिर होता है पदाधिकारियों का रवैया बिल्कुल गलत है। बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।