रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनीत गंगासागर अभियान के तहत इंटर स्तरीय कृष्णानंद सूर्यमल उच्च विद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी के छात्रों के द्वारा गंगा घाट पर पसरी गंदगी की साफ सफाई की और पुनीत सागर अभियान के तहत घाटों को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया। वहीं छात्रों ने मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को गंगा किनारे पॉलिथीन कूड़ा आदि ना फेंकने का आग्रह किया।