रिपोर्ट अजित कुमार भारती नवगछिया
रविवार को नारायणपुर प्रखंड के विशनपुर गांव में गंगा नदी की उप धारा में डूबने से 7 वर्षीय राजा कुमार की मौत हो गई।राजा कुमार बिशनपुर अपने नाना अजब लाल मंडल के यहां आया था।राजा खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र की कोलवारा निवासी नवल किशोर मंडल का पुत्र था।स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा गंगा नदी की उप धारा किनारे खड़ा था तभी उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शब को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। मासूम राजा की मौत से उसके ननिहाल बिशनपुर सहित उसके गांव कोलवारा में मातम पसरा हुआ है।