रिपोर्ट दीपक कुमार रजक कहलगांव
भागलपुर जिले के कहलगांव नगर से सटे कुलकुलिया गांव के सिंचाई विभाग के पंप हाउस नंबर एक के समीप गंगा किनारे एक वयस्क डाल्फिन मृत अवस्था मे तैरती हुई पायी गयी. ग्रामीणों ने उसे नदी किनारे झाड़ के बीच फंसा देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. मृत डाल्फिन के मूंह मे जाल का एक टुकड़ा भी देखा गया. डाल्फिन को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड बड़ी संख्या में जुट गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा वन विभाग के स्थानीय अधिकारी को दे दी. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर डाल्फन को पानी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया ।इस डाल्फिन की मौत कैसे हुई।अब तो डाल्फिन के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा.