बौसी/बांका
रविवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान के तहत सभी प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने हेतु ग्रामीणों के साथ कैंडल मार्च निकाला पंचायत में किशोरियों और महिलाओं संग ग्रामीणों को बाल विवाह नही करने एवं ऐसे किसी भी आयोजन शामिल नही होने तथा रोकथाम करने के हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई। ऐसे किसी भी आयोजन की सुचना होने पर मुखिया सरपंच एवं पुलिस को सुचना देने का संकल्प लिया । आयोजन को सफल बनाने हेतु मौके पर आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी , संस्था के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।