रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर 

 

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में भाजपा जगदीशपुर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराओं की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।इस धरना कार्यक्रम कि अध्यक्षता भाजपा जगदीशपुर प्रखंड के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार झा ने किया। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार हमेशा कुर्सी की राजनीति किया है उनका कोई सिद्धांत नही है।नितीश कुमार को सिर्फ पलटी मारने मे महारत हासिल है।उन्होंने पूरे बिहार को शर्मसार कर दिया है।नितीश कुमार ने जान बूझकर नगर निकाय चुनाव का ऐसा आरक्षण प्रारुप बनाया जिससे सुप्रीम कोर्ट की आदेश का अवेलना हो और आरक्षण की राजनीति मे चुनाव स्थगित हो जाय यही नही उच्च न्यायालय के रोक के बाबजूद चुनाव के टालने के मंशा से सुप्रीम कोर्ट मे अपील कर रहे है इस बीच नगर निकाय का सारा पैसा अफसरों के मारफत हजम करना चाह रहे है।लेकिन भाजपा इस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही करेगा।भाजपा तो जनसंघ काल से ही पिछड़े, अतिपिछड़ा, दलित एवं महिलाओं के आरक्षण का सर्मथक रही है।

 

1977 में पहली बार पिछड़े 12% एंव अतिपिछड़े 8% के आरक्षण पर बात हुई तो इसका सर्मथन किया और महिला को 3% व सामान्य वर्ग के ESW को 3% आरक्षण दिलवाकर इसे 26%ले गए ।
1978 ई. में जब मंडल आयोग का गठन मोरारजी देसाई जी के जनता दल सरकार में आदरणीय अटल जी व अडवाणी जी उनके मंत्री परिषद के सदस्य थे। 1989 में जब वी. पी. सिंह जी के सरकार में जब मंडल आयोग के सिफारिश को लागू करने की बात आई तो भाजपा 85 सासंदो के साथ सबसे बड़ी साझेदार थी, जिसका भाजपा ने खुले मन से समर्थन किया ।भाजपा नेता अनिमेष कुमार ने कहा कि बिहार के उच्च न्यायालय ने नितीश कुमार के वास्तविक चरित्र को नंगा कर के रखा है ।नितीश कुमार के राजनीति का प्रमुख ऐजेंडा ही धोखेबाजी है।नितीश कुमार का ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसको उन्होंने ठगा नहीं हो । आज 46 00 से अधिक नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवार का भविष्य खराब करने का जिम्मेदार अगर कोई है तो मात्र बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी है।वर्तमान ठगबंधन सरकार अतिपिछड़ा विरोधी है और उनका हक मारने का काम कर रही है ।

इस धरना सभा को मंटू झा,वैधनाथ मंडल, राकेश रमण,तारा देवी, सेनापति राय, मो० बुल्ली, अनिल दास, किरण देवी, छोटू कुमार, शांति देवी ने सभा को संबोधित किया वक्ताओं ने कहा कि बिहार कि जनता इस निकृष्ट कार्य के लिए पल्टू कुमार को कभी माफ नहीं करेगी। इस दौरान भाजपा नेता विकास कुमार,त्रिभुवन साह, सुभाष ठाकुर, रविरंजन, पवन दुवे,भोला राय,सियाराम दास,मनोज साह, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *