रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के शिनंदनपुर गांव में पंचायत समिति सदस्य राजेश बिंद अपने क्षेत्र के समस्याओं के निदान के लिए 17 अगस्त से अनूठी पूजा पाठ पर बैठे हुए हैं। पंसस ने पूजा स्थल पर भगवान की जगह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की तस्वीरें लगाकर उनकी पूजा पाठ कर रहे हैं। पंसस ने पूजा स्थल पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव,सोनू सूद की तस्वीरों के सामने पूजा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आज हमारी पूजा अनुष्ठान का दो माह पूरा हो गया है लेकिन सभी आश्वासन देकर चले गए। उन्होंने बताया कि 2 महीना से इस पूजा पाठ कार्यक्रम में बैठे हुए है। और हम जिन नेताओं की पूजा कर रहे हैं जब तक इनमें से कोई हमें दर्शन नहीं देंगे तब तक हमारा यह पूजा अनुष्ठान जारी रहेगा। पंसस ने बताया की दो महीने बीत गए है लेकिन अभी तक कोई सूद लेने नही आए है।