रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में कार्तिक कृष्ण पक्ष के सप्तमी तिथि के मौके पर गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ धाम के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर अहले सुबह से ही स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ कांवरिया श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान बिहार झारखंड सहित मिथिलांचल से भारी संख्याओं में कांवरिया श्रद्धालु सुल्तानगंज के अजगैबीनगरी पहुंचे। और पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगाई जिसके बाद जल पात्र में गंगा जल भरकर नियम निष्ठा के साथ पंडा पुरोहितों सेजल संकल्प कराने के बाद अपने कांधे पर कांवर लिए बोल बम का नारा लगाते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी देवघर के लिए रवाना हुए। बता दे कि यह सभी कमरिया भक्ति से चार दिन के अंदर देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को ज्लाविशेख करेंगे।