रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जूगंज मे ससुराल आई महिला के साथ ससुराल पक्ष के लोगो ने मारपीट कर विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना विवाहित ने अपने स्वजनों को दिया सूचना पाकर पीड़ित महिला का स्वजन महिला का ससुराल पहुंचा और महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया । वही घायल महिला ने अपने ससुराल पक्ष के विरुद्ध सुल्तानगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में लिखा है । कि ससुराल आने पर पति और उसके सभी परिजन मारपीट करने लगे जब पूछी क्यों मारपीट कर रहे हैं। तभी सभी ने कहा 10 लाख रुपया दहेज लेकर आओ तभी घर में रहने देंगे नही देने पर मारपीट कर प्रताडित करते है। इसको लेकर विवाहिता ने सास ससुर गोतनी भैसुर को आरोपी बनाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है । पुरे मामले को लेकर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।