रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराओं की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी ने कि । इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण कुमार ने बताया कि महागठबंधन कि सरकार द्वारा भाजपा व केन्द्र सरकार पर निकाय चुनाव पर रोक लगाने कि बात कही जा रही हैं। वह सरासर असंवैधानिक है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अतिपिछड़ों के मसीहा बनने के जुगत में है । उन्होंने ही 2014 में सर्वप्रथम एक अतिपिछड़ा वर्ग के चाय बेचने वाले का बेटा जब भाजपा का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना था, उन्को बर्दाश्त नहीं हुआ और एनडीए से अलग हो गये थे ।भाजपा तो जनसंघ काल से ही पिछड़े, अतिपिछड़ा, दलित एवं महिलाओं के आरक्षण का सर्मथक रही है।
1977 में पहली बार पिछड़े 12% एंव अतिपिछड़े 8% के आरक्षण पर बात हुई तो इसका सर्मथन किया और महिला को 3% व सामान्य वर्ग के ESW को 3% आरक्षण दिलवाकर इसे 26%ले गए।1978 ई. में जब मंडल आयोग का गठन मोरारजी देसाई जी के जनता दल सरकार में आदरणीय अटल जी व अडवाणी जी उनके मंत्री परिषद के सदस्य थे। 1989 में जब वी. पी. सिंह जी के सरकार में जब मंडल आयोग के सिफारिश को लागू करने की बात आई तो भाजपा 85 सासंदो के साथ सबसे बड़ी साझेदार थी, जिसका भाजपा ने खुले मन से समर्थन किया।1989 से2005 तक पिछड़े व अतिपिछड़े बिहार कि राजनीति के केंद्र में नहीं रही। लालू यादव के दलित एंव अतिपिछड़ा विरोधी सरकार का अंत अक्टूबर 2005 में हुआ एनडीए के 2005 में सरकार में आने के बाद भाजपा ने आयोग बनवाया और स्थानीय निकाय चुनाव आरक्षण रोस्टर बनवाकर स्थानीय निकाय चुनाव करवाया। बिहार के उच्च न्यायालय ने नितीश कुमार के वास्तविक चरित्र को नंगा कर के रखा है |नितीश कुमार के राजनीति का प्रमुख ऐजेंडा ही धोखेबाजी है ।नितीश कुमार का ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसको उन्होंने ठगा नहीं हो । आज 46 सौ से अधिक नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवार का भविष्य खराब करने का जिम्मेदार अगर कोई है तो मात्र बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी है। वर्तमान ठगबंधन सरकार अतिपिछड़ा विरोधी है और उनका हक मारने का काम कर रही है । बिहार कि जनता इस निकृष्ट कार्य के लिए पल्टू कुमार को कभी माफ नहीं करेगी।
इस दौरान धांधीबेलारी निवासी जदयू कार्यकर्ता हरेराम कुमार राय ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण कराते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाये गये| इस दौरान भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी, संजय चौधरी, विकास कुमार कर्ण, अरुण सिंह, गोपाल सिंह ,गौतम सिन्हा, हर्षवर्धन नाथ मिश्र, कन्हैया झा, गौतम सिन्हा ,मनोरंजन मिश्रा, रोबिन सिंह ,अंशुमान मिश्रा, दीपक साह ,सत्यम मिश्रा ,दयानंद मोदी ,राम लखन पासवान, शैलेंद्र कुमार , मृत्युंजय सिंह ,सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।